निवेश के लिए बेस्ट म्यूच्यूअल  फण्ड कैसे चुने

म्यूचुअल फंड एक निवेश योजना है जो निवेश करके पैसे बनाने के लिए कई निवेशकों के फंड को एक एकत्रित करती है। इस पैसे को स्टॉक, गोल्ड, बॉन्ड सहित विभिन्न प्रतिभूतियों  निवेश किया जाता है।

आज के समय मार्केट में बहुत सारे म्यूचुअल फंड उपलब्ध हैं।अगर आप सही स्ट्रेटर्जी का पालन करते हैं तो आप अपने लिए अच्छा म्युच्युअल फंड चून सकते है।

अपना लक्ष्य चुनिए

म्यूचुअल फंड चुनने से पहले, पहला कदम यह है कि आपको लक्ष्य तय करना है ।

जोखिम विश्लेषण करिए

निवेशक की जोखिम उठाने की क्षमता कितनी है इसका आकलन कीजिए विभिन्न प्रकार के म्यूचुअल फंड के साथ आने वाले जोखिमों को भी देखिए।

एक्सपेंस रेशो चेक करे

निवेशक  को ऐसे म्यूचुअल फंड की तलाश करना महत्वपूर्ण है जो कम एक्सपेंस रेशो के साथ आता है।

म्युच्युअल फंड परफॉर्मंस देखे

जिस म्युच्युअल फंड में निवेश करने जा रहे है उसने भूतकाल में कैसा रिटर्न दिया है इसका आकलन कीजिए

टैक्स को समझे

टैक्स को भी निवेशकों को, नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

 फंड मैनेजर के बारे में आपको जानकारी जरूर रखनी चाहिए। म्यूचुअल फंड कैसा प्रदर्शन कर रहा है, इस पर फंड मैनेजर की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

निवेश के लिए बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कैसे चुने इसके बारे में और पढ़ने के  लिए  निचे स्वाइप  करे