You are currently viewing शेयर मार्केट में पैसे कमाने के टिप्स | 5 Best Share Market Tips in Hindi

शेयर मार्केट में पैसे कमाने के टिप्स | 5 Best Share Market Tips in Hindi

आजकल शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रहा है।कोरोना महामारी के बाद से लोगों की रुचि शेयर मार्केट में निवेश करने में बढ़ी है।लेकिन बहुत से लोग बिना सोचे समझे शेयर मार्केट में पैसे लगा देते है और उनको नुकसान होता है। इसलिए आज में आपको कुछ शेयर मार्केट में पैसे कमाने के टिप्स(5 Best Share Market Tips in Hindi) बताने वाला हूं ताकि आप नुकसान से बच सके और अच्छा पैसा कमा सके।

शेयर मार्केट में पैसे कमाने के टिप्स

  • सबसे पहले सीखिए
  • प्लैनिंग कीजिए
  • अच्छी कंपनी में निवेश
  • लंबे समय के लिए निवेश
  • अपने पर नियंत्रण रखें

Share Market Tips in Hindi- सबसे पहले सिखिए

बिना कुछ जानकारी लिए शेयर मार्केट में पैसे नहीं लगाने चाहिए।इससे आपको नुकसान होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है। शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पहले शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी लीजिए।

अलग अलग युट्यूब चॅनल, वेबसाईट से आप शेयर मार्केट के बारे मे जानकारी ले सकते है। या फिर आप शेयर मार्केट से संबंधित किताब पढ़ सकते है। और एक बार आपने शेयर मार्केट के बारे में जानकारी ली उसके बाद आप शेयर मार्केट में निवेश शुरू कर सकते है।

Share Market Tips in Hindi- प्लैनिंग कीजिए

शेयर मार्केट में आप पैसे कितने लगाने वाले है और कितने समय के लिए लगाने वाले है ये निर्धारित कीजिए ताकि आप अच्छी प्लैनिंग कर सकते है। बिना प्लैनिंग के आपको पैसे निवेश नहीं करने चाहिए। आप ट्रेडिंग करना चाहते है या लंबे समय के लिए इन्वेस्ट ये प्लैनिंग भी आपको करनी चाहिए।किसी की कहा सुनी या दूसरी को देखकर अपनी प्लैनिंग मत कीजिए।

Share Market Tips in Hindi- अच्छी कंपनी में निवेश

अच्छी कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए। कोई भी कंपनी चुनने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी जानकारी लेनी चाहिए।कंपनी का मालिक कौन है,कंपनी के ऊपर कितना कर्ज है,कंपनी क्या काम करती है,कितना मुनाफा कमाया है, इसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए।

Share Market Tips in Hindi- लंबे समय के लिए निवेश

शेयर मार्केट में लंबे समय के लिए निवेश सबसे अच्छा माना जाता है। अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करते है तो आपके पैसे डूबने का खतरा बहुत कम हो जाता है। लेकिन अगर आप ट्रेडिंग करते है तो भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

Share Market Tips in Hindi- अपने पर नियंत्रण रखें

शेयर मार्केट में निवेश करते समय आपको अपने ऊपर नियंत्रण रखना जरूरी है। अपने आपको नियंत्रण में रखे क्योकि शेयर मार्किट में शेयर्स के भाव ऊपर निचे होते रहते है।कोई भी फैसला जल्दबाजी में मत लीजिए। अगर आप ट्रेडिंग करते है तो आपको अनुशासन और धीरज रखना पड़ेगा।अगर आप भावनाओ में बहके कोई निर्णय के तो आपको नुकसान होने के आसार होते है।

अगर आपका शेयर खरीदने-बेचने को लेकर अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।जब बाजार में तेजी रहती है तो लोग ज्‍यादा आकर्षित होते हैं और उस चक्‍कर में गलत शेयरों में पैसा लगा देते है।इससे आपको बचना है।

निष्कर्ष

अगर आपको शेयर मार्केट में पैसे कमाने के टिप्स(5 Best Share Market Tips in Hindi) इसके बारे में यह लेख अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।अगर आपके कुछ सवाल है तो आप कॉमेंट में पूछ सकता है।

Leave a Reply