You are currently viewing शेयर मार्केट क्या है? | What is share market in hindi

शेयर मार्केट क्या है? | What is share market in hindi

दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि शेअर मार्केट क्या है?(share market in hindi) और उससे पैसे कैसे कमाए? दोस्तों हर  इंसान पैसे कमाना चाहता है. कुछ लोग जॉब कर के पैसे कमाते हैं तो कुछ लोग बिजनेस करके. दोस्तों शेयर मार्केट भी एक ऐसा तरीका है जहां से आप पैसे कमा सकते हैं. भारत में बहुत कम लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं. भारत में कुल जनसंख्या में से  लगभग सिर्फ 4% लोग ही शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं. लेकिन लॉकडाउन 2020 के बाद से बहुत से लोग शेयर मार्केट में रुचि लेने लगे हैं. और इन्वेस्ट भी करने लगे हैं. शेयर मार्केट मैं पैसा लगाने से पहले आपको पूरा ज्ञान होना चाहिए.दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिल सके.

शेयर मार्केट क्या है? | What is Share Market in Hindi

तो सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि शेयर क्या है?
शेर का अर्थ होता है हिस्सा.आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते है तो इसका मतलब यह होता है कि आपने उस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि किसी कंपनी के आपने 10000 शेयर खरीदे हैं और उस कंपनी ने कुल  100000 शेयर इश्यू किए हैं तो इस हिसाब से आपकी कंपनी में 10% हिस्सेदारी होगी.

चलिए अब जानते हैं कि शेयर मार्केट क्या है?
शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां  पर शेयर की खरीदी और बिक्री की जाती है.

शेयर मार्केट से संबंधित कुछ शब्द

शेयर -शेयर का अर्थ होता है हिस्सा.शेयर को स्टॉक या इक्विटी भी कहते है.ब्रोकर-एक ऐसा व्यक्ति या कंपनी जिसकी मदद से आप शेयर खरीदते  या बेचते है. उसके बदले में वह आपसे  कुछ फीस लेता है. स्टॉक एक्सचेंज-ऐसी जगह जहां पर कंपनियों के शेयर, बॉन्ड्स, डिबेंचर्स खरीदने और बेचने का काम होता है. BSE और‌ NSE भारत के दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है. डिपॉजिटरी-ऐसी जगह जहां पर हमारे शेयर, बॉन्ड्स डिबेंचर्स रखे होते हैं. NSDL और CDSL भारत यह दोनों डिपॉजिटरी है. SEBI-सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यह शेयर मार्केट से जुड़ी सभी गतिविधियों की निगरानी करती है. इसकी स्थापना 31 Jan 1992 मैं हुई थी. डिविडेंड-कंपनी की कमाई का हिस्सा जो शेयर धारकों में बांटा जाता है उसे डिविडेंड कहते हैं. पोर्टफोलियो– पोर्टफोलियो का अर्थ होता है निवेश सूची. पोलियो हमारे निवेश जैसे कि शेयर बॉन्ड्स इनकी एक सूची होती है.
डिमैट अकाउंट-जिस अकाउंट में आपके खरीदे हुए शहर रखे जाते हैं.
ट्रेडिंग अकाउंट
-शेयर खरीदने या बेचने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पड़ती है. बोनस शेयर्स-कंपनी को प्रॉफिट होने के बाद जब कंपनी एक्स्ट्रा शेयर शेयरधारकोमें बांटती है तो उन शेयर्स को बोनस शेयर्स कहते हैं. स्टॉक स्प्लिट-स्टॉक स्प्लिट का अर्थ होता है शेयर्स का विभाजन. Nifty-Nifty का Full form ‘National Stock Exchange Fifty’ है.यह NSE पे लिस्टेड टॉप 50 कंपनियों का सूचकांक है.  
Sensex-Sensex का Full form ‘Stock Exchange Sensitive Index’ है. यह BSE पे लिस्टेड टॉप 30 कंपनियों का सूचकांक है. इंट्राडे ट्रेडिंग-किसी शेयर को आज  खरीद कर आज ही बेचना उसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं. IPO-इसका फुल फॉर्म Initial Public Offering होता है. जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर जारी करती है तो उसे IPO कहते हैं. मल्टीबैगर-जब कोई शेर आपको बहुत गुना मुनाफा कमा कर देता है तो उसे मल्टीबैगर कहते हैं.

शेयर मार्केट के प्रकार

प्रायमरी मार्केट

कोई कंपनी पहली बार स्टॉक एक्सचेंज के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचती है और उसे रकम जुटाती है तो उसे आईपीओ पेश करना पड़ता है. यह प्राइमरी मार्केट के द्वारा किया जाता है. स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होके कंपनी प्राइमरी मार्केट के द्वारा निवेशको तक पहुंचती है.

सेकंडरी मार्केट

सेकंडरी मार्केट में आप कंपनी के शेयर को खरीद या बेच सकते हैं।कंपनी द्वारा IPO के माध्यम से जारी किए गए शेअर्स को स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से सेकंडरी मार्केट में खरीदा व बेचा जा सकता है। यहाँ पर शेयर्स के साथ ही bonds ,options, और debentures आदि को भी खरीदा व बेचा जाता है.

शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं?

शेअर मार्केट में पैसे लगाने से पहले आपको जरूरी ज्ञान होना चाहिए.पूरी जानकारी लेने के बाद ही आपको आगे बढ़ना चाहिए.शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना जरूरी है.उसके साथ ही आपका बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है.इसके साथ ही  आपके पास जरुरी डॉक्यूमेंट्स भी होने चाहिए.तो चलिए में आपको  इसकी जानकारी देता हूं.

डिमैट अकाउंट-जिस अकाउंट में आपके खरीदे हुए शहर रखे जाते हैं उसे डीमैट अकाउंट कहते है.आप किसी भी डिपोजिटरी पार्टिसिपेंट जैसे कि ब्रोकर के साथ आपका डीमैट अकाउंट खोल सकते है.

ट्रेडिंग अकाउंट-शेयर खरीदने या बेचने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पड़ती है.किसी सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर के साथ आप अपना ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है.

बैंक अकाउंट- आपके बैंक अकाउंट में रखे पैसे से आप शेयर खरीद सकते है.

जरूरी डॉक्युमेंट्स-

आपको डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए यह डॉक्यूमेंट्स जरूरी होते है:  

आधार कार्ड
पैन कार्ड
कैंसेल्ड चेक
एड्रेस प्रूफ
इनकम प्रूफ
फोटो

शेयर मार्केट टिप्स

ज्ञान जरूर ले

शेयर मार्केट के बारे में पहले जानकारी प्राप्त करे उसके बाद ही इन्वेस्ट करना चाहिए.बिना ज्ञान लिए आगे ना बढ़े इससे आपको नुकसान हो सकता है.

रिसर्च

किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कीजिए.कंपनी के financials के बारे में पढ़िए.अच्छी रीसर्च के बाद ही आप अपना शेयर चुनिए.

Diversify

आपको कभी भी आपके सारे पैसे एक ही शेयर इन्वेस्ट नहीं करने चाहिए.इससे आपको नुकसान होने का ज्यादा खतरा होता है.आपको अपने portfolio में अलग अलग सेक्टर के शेयर रखने चाहिए.इससे आपका रिस्क भी कम होता है और आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है.

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि आपको शेयर मार्केट क्या है इसके बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी.अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कॉमेंट कर सकते है.अगर आपके कुछ सुझाव या सवाल  हो तो नीचे कॉमेंट कीजिए.और इस पोस्ट को आपके दोस्तों, फैमिली के साथ शेयर जरुर करे.

Leave a Reply