You are currently viewing What is pe ratio in hindi| pe ratio क्या है?

What is pe ratio in hindi| pe ratio क्या है?

What is P/E ratio in Hindi | P/E रेशो क्या है?

P/E ratio का मतलब होता है प्राइस to earning  ratio.P/E ratio को कंपनी के चालू शेयर प्राइस को प्रति शेयर earning से divide करके निकाला जाता है.P/E ratio बताता है कि निवेशक हर शेयर पे कितना इन्वेस्ट करने के लिए तैयार है ताकी उस 1₹ की earning ho सके. चलिए मै आपको उदाहरण से समझाता हूं कि P/E ratio क्या है.मान लीजिए कि किसी कंपनी का P/E ratio 25 है तो इसका मतलब ये हुआ की इन्वेस्टर कंपनी के हर  शेयर के पीछे 25 ₹ देने के लिए तैयार है ताकी इन्वेस्टर को ₹1 की earning ho सके.  

P/E ratio ka formula

P/E ratio को निकालने लिए शेयर कि करेंट मार्केट कीमत को प्रतिशेयर earning से divide किया जाता है. P/E ratio = शेयर की current market कीमत/प्रति शेयर earning  

Types of P/E ratio in Hindi

P/E ratio के दो प्रकार होते है. 1)Forward P/E ratio 2)Trailing P/E ratio  

1)Forward P/E ratio in Hindi

कंपनी भविष्य में किस तरह का प्रदर्शन करेगी इसका अनुमान लगाने के लिए Forward P/E ratio निकाला जाता है.Forward P/E ratio कंपनी के शेयर की कीमत को भविष्य में होने वाली earning (अनुमानित) से divide करके निकला जाता है. ये ratio कंपनी के भविष्य के earning par निर्धारित होता है इसलिए इसे estimated  P/E ratio भी कहते है.  

2)Trailing P/E Ratio in Hindi

कंपनी के current share price को कंपनी को  पिछले 12 महीनों में हुई प्रति शेयर earning से divide करके निकला जाता है.आमतौर पर जो P/E ratio दिया होता है वह यही Trailing P/E ratio होता है.यह ratio Forward P/E ratio से ज्यादा सटीक होता है.लेकिन यह कंपनी के भविष्य के प्रदर्शन का सूचक नहीं होता.  

P/E ratio का महत्त्व

P/E ratio  हम कंपनी के शेयर की intrinsic यानी सही कीमत का अनुमान लगा सकते है.किसी कंपनी का शेयर उंडर्वल्यूड है या ओवरवैल्यूड ये बताने में P/E ratio मदत करता है.अगर की कंपनी का P/E ratio ज्यादा है तो इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर की कीमत ओवरवैल्यूड हो सकती है.और अगर P/E ratio कम है तो इसका मतलब की शेयर कि कीमत उंडरवल्यूड हो सकती है. दोस्तो किसी कंपनी का  P/E ratio ज्यादा है या कम ये हमें उस कंपनी के industry के ratio ko compare देखना चाहिए.उसके बाद ही decide करना चाहिए.  

What is good  P/E ratio in Hindi

शेयर का  P/E ratio अच्छा है बुरा यह इंडस्ट्री के  P/E ratio, इंडस्ट्री का प्रकार इस पर निर्भर होता है.इंडस्ट्री के बाकी कंपनियों से compare करके हम अच्छा P/E ratio पता कर सकते है.अगर किसी कंपनी के शेयर का P/E ratio उसके इंडस्ट्री के P/E ratio से कम है तो वह अच्छा माना जाता है.लेकिन सिर्फ P/E ratio को देखकर हमे निवेश नही करना चाहिए.बल्कि बाकी चीजों का भी ध्यान रखना चाहिए.     आशा करता हूं कि आपको pe ratio क्या है? इसके बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी.अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कॉमेंट कर सकते है.अगर आपके कुछ सुझाव या सवाल  हो तो नीचे कॉमेंट कीजिए.और इस पोस्ट को आपके दोस्तों, फैमिली के साथ शेयर जरुर करे.

Leave a Reply