दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो आपने डिविडेंड शब्द जरूर सुना होगा.अगर आपको डिविडेंड के बारे में नहीं पता तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आपको डिविडेंड क्या होता है?(dividend In Hindi ) इसके बारे में पता चले.तो आइए मै आपको डिविडेंड से जुड़ी जानकारी देता हूं.
डिविडेंड क्या होता है? | What is dividend In Hindi
डिविडेंड का अर्थ होता है लाभांश.जब किसी कंपनी को अपने बिजनेस में प्रॉफिट होता है तो उस प्रॉफिट को कंपनी अपने shareholder के साथ बांटती है.डिविडेंड पैसे या शेयर या फिर सिक्योरिटीज के रूप में दिया जाता है.
डिविडेंड कैसे दिया जाता है | How Dividend is Given in Hindi
शेयर मार्केट में कोई भी कंपनी डिविडेंड अपने शेयर के फेस वैल्यू के आधार पर देती है.डिविडेंड शेयर की Current Market Price के देख कर नहीं दिया जाता.अगर किसी शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए है और कंपनी ने 100% डिविडेंड की घोषणा करदी तो इसका मतलब कि आपको प्रति शेयर 5 रुपए का डिविडेंड मिलेगा.
डिविडेंड कौन तय करता है
डिविडेंड देना है कि नहीं ये निर्णय कंपनी के Board of Directors द्वारा लिया जाता हैं.कुछ कंपनियां डिविडेंड ना देके प्रॉफिट के पैसे अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करती है.
डिविडेंड के प्रकार | Types of Dividend in Hindi
कैश डिविडेंड ये सबसे ज्यादा दिया जाने वाला डिविडेंड का प्रकार है. इसमें कंपनी पैसे shearholder के बैंक अकाउंट में देती है. स्टॉक डिविडेंड इसमें कंपनी डिविडेंड के रूप में अपने shareholders को शेयर देती है. Scrip डिविडेंड जब कंपनी के पास डिविडेंड देने के लिए पर्याप्त फंड नहीं होता तो कंपनी scrip डिविडेंड इश्यू करती है.इसका मतलब ये कि कंपनी भविष्य में डिविडेंड देने का वादा करती है.
Important डिविडेंड Dates
डिक्लेरेशन Date
इसको अनाउंसमेंट डेट भी कहते है.जब कंपनी डिविडेंड देने की घोषणा करती है उस तारीख को डिक्लेरेशन Date कहते है. कंपनी किस तारीख पे और कितना डिविडेंड देगी इसकी भी घोषणा इसी तारीख पर करती है.
Ex-डिविडेंड डेट
वो तारीख जिस तारीख से पहले तक आप कंपनी का शेयर खरीद सकते है ताकि आपको डिविडेंड मिल सके.अगर आपने इस तारीख के बाद शेयर खरीदा तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा.
रिकॉर्ड डेट
इस तारीख पर कंपनी अपने रिकॉर्ड में देखती है कि किन निवेशकों ने कंपनी के शेयर लिए है.अगर कंपनी के रिकॉर्ड में रिकॉर्ड डेट पर आपका नाम होगा तो आप डिविडेंड मिलने के पात्र होंगे.
डिविडेंड यिल्ड क्या है?
डिविडेंड यील्ड एक वित्तीय अनुपात (ratio) है जो बताता है कि कंपनी हर साल शेयर के कीमत के मुकाबले कितना डिविडेंड देती है. डिविडेंड यील्ड, प्रतिशत यानी percentage के रूप में बताया जाता है. डिविडेंड यील्ड= कुल डिविडेंड/ current शेयर price उदाहरण से समझिए – मान लीजिए कि AB कंपनी हर साल कुल 7 रुपए का डिविडेंड देती है.और उसके शेयर की चालू market कीमत 100 रुपए है तो AB कंपनी का डिविडेंड यील्ड होगा 7%. या फिर आप इसे ऐसा भी के सकते है कि आपको हर साल 7% डिविडेंड के रूप में मिलेगा. Dividend paying Stocks In India आइए मै आपको कुछ शेयर बताता हू जो अच्छा डिविडेंड देते है
- IOC
- HPCL
- ITC
- COAL INDIA
- Pnb gilts ltd.
- NHPC ltd.
- IRFC
- GAIL(India) ltd.
- REC ltd.
- Power Finance corporation of india ltd.
निष्कर्ष
आशा करता हूं कि आपको डिविडेंड क्या होता है इसके बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी.अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कॉमेंट कर सकते है.अगर आपके कुछ सुझाव या सवाल हो तो नीचे कॉमेंट जरूर कीजिए.और इस पोस्ट को आपके दोस्तों, फैमिली के साथ शेयर करे.